शिक्षक को जेल भेजने पर छात्रों का बवाल


● पुलिस ने लाठियां पटक कर सड़क खाली कराई

● सुलतानपुर के एक कॉलेज का है मामला

सुलतानपुर। श्रीरामदेव पांडेय इंटर कालेज सरैया मुस्तफाबाद के प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य पर हमला कर घायल करने के आरोप में हिरासत में लिए गए गणित शिक्षक सतीश मिश्र को पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस ने घायलों की तहरीर पर सतीश और अन्य अज्ञात के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं शिक्षक को जेल भेजे जाने से नाराज छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर गए। बुधवार शाम सरैया मुस्तफाबाद बाजार में कादीपुर-दोस्तपुर मार्ग जाम कर नारेबाजी की। एक घंटे जाम के बाद पुलिस ने लाठियां पटककर सड़क खाली कराया।


शिक्षक दिवस के दिन श्रीरामदेव पांडेय इंटर कालेज सरैया मुस्तफाबाद में मारपीट में प्रधानाचार्य रघुनायक प्रसाद द्विवेदी एवं उप प्रधानाचार्य देवेन्द्र मिश्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें स्वशाषी राजकीय मेडिकल कालेज के अधीन जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उप प्रधानाचार्य की कार भी तोड़ दी गई थी। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर आरोपी शिक्षक सतीश मिश्र को हिरासत में लिया था। बुधवार को सतीश को जेल भेजे जाने की सूचना पर शाम करीब पांच बजे छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर गए।

कादीपुर कोतवाल ने महिला आरक्षियों के साथ जाम हटाने की कोशिश की। लेकिन छात्र उनकी सुनने को तैयार नहीं हुए।