छात्र ने शिक्षक को पत्थर से मारा, लहूलुहान




पृथ्वीगंज। शिक्षक को छात्र ने भरे क्लास में पत्थर से मारा और मौके से फरार हो गया। जिसकी लिखित शिकायत थाने पर विद्यालय के शिक्षक ने की है। दिलीपपुर थाना अंतर्गत स्थित रानी राजेश्वरी कुमारी इंटर कॉलेज, दिलीपपुर के शिक्षक अशोक यादव का आरोप है कि कक्षा नौ के छात्र ने उसे क्लास में पत्थर से मारा फरार हो गया।



इसकी शिकायत उसने थाना दिलीपपुर में की है। एसओ राधेश्याम ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।