छात्रा से रेप के प्रयास में शिक्षक गिरफ्तार


कानपुर देहात। कानपुर देहात के रसूलाबाद में पांचवीं की छात्रा से शिक्षक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। बीईओ की संस्तुति पर बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। कस्बे के एक गांव के प्राथमिक स्कूल में बुधवार को छात्रा पढ़ने गई थी, इस दौरान शिक्षक रंजीत कुमार टॉफी देकर उसे शौचालय ले गया और रेप का प्रयास किया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने छानबीन की। पीड़िता के परिजनों ने तहरीर दी थी। आरोप है कि इसके बाद भी इंस्पेक्टर रसूलाबाद जनार्दन प्रताप सिंह अनभिज्ञता जताते रहे। आरोपित रंजीत को गुरुवार शाम दबोच लिया गया।



गिरफ्तारी के बाद रसूलाबाद पुलिस ने दूसरे दिन रिपोर्ट दर्ज की। बिरहुन चौकी प्रभारी के मुताबिक पूछताछ के बाद आरोपित शिक्षक का शुक्रवार को चालान कर दिया गया। बीईओ मनोज कुमार ने छानबीन की। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन कर रही है।