सीएम के निर्देश : विद्यालयों में हर कक्षा के लिए तीन न्यूनतम सेक्शन होंगे

 

लखनऊ, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालयों के लिए संबंधित जनपदों में भूमि का चिन्हांकन शीघ्र पूरा कर लें। प्रारंभिक रूप में यहां हर कक्षा के लिए न्यूनतम तीन सेक्शन की व्यवस्था हो । विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य, शिक्षक संवर्ग व अन्य स्टाफ के लिए आवासीय सुविधा हो।


मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश में संचालित 24 हजार कंपोजिट विद्यालयों (प्री प्राइमरी से कक्षा 8 ) से 75 विद्यालयों का चयन कर उन्हें ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय’ के रूप में उच्चीकृत किया




जाए। इन मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालयों में पांच कक्षा-कक्षों से युक्त अभ्युदय ब्लॉक, मिड डे मील शेड, बाल वाटिका, पोषण वाटिका, सुरक्षाकर्मी की तैनाती, बाल सुलभ फर्नीचर, मॉड्यूलर डेस्क बेंच, वाई-फाई व सीसीटीवी की सुविधा हो। इन विद्यालयों के लिए पूर्व से कार्यरत शिक्षकों में से उत्कृष्ट शिक्षकों का प्रमाणिकता आधारित तैनाती की जाए


सीएसआर के अच्छे परिणाम


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध कराने में सीएसआर अथवा जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त सहायता उपयोगी सिद्ध हुई है। निर्देश दिए कि अभी भी कई विद्यालयों के लिए विशेष प्रयास किया जाना जरूरी है।