बर्खास्त किए गए परिषदीय शिक्षकों पर दर्ज होगी रिपोर्ट

  छिबरामऊ, संवाददाता। फर्जी अभिलेखों के आधार पर जनपद में 25 शिक्षक विभिन्न थानों क्षेत्रों में परिषदीय विद्यालयों में नौकरी कर रहे थे। जांच के बाद उन सभी को बर्खास्त कर दिया गया था। अब बीएसए के आदेश पर इन सभी के खिलाफ संबंधित थानों में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। छिबरामऊ थाना क्षेत्र के नौ और सौरिख थाना क्षेत्र के पांच शिक्षक शामिल हैं।







पिछले समय 69 हजार शिक्षकों की भर्ती हुई थी, जिसमें जनपद के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में 25 ऐसे शिक्षक चिह्नित किए गए थे, जिन्होंने फर्जी अभिलेख लगाकर धोखाधड़ी से नौकरी प्राप्त कर ली थी। उन सभी को जांच के उपरांत बर्खास्त कर दिया गया था। अब बीएसए कौस्तुक कुमार सिंह ने इन सभी शिक्षकों के खिलाफ संबंधित थानों में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराने आदेश दिए हैं। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नगला धनी के शिक्षक राहुल यादव, भारापुर के संजीव कुमार, नगला भौसे के राम सिंह यादव, पंथरा की प्रियंका यादव, डेराजोगी के शोभित कुमार, खानपुर चौबे की अनुराधा शुक्ला, सिंहपुर के जितेंद्र कुमार, नगरिया पंथरा के आशीष सिंह व प्राथमिक विद्यालय पटकुलिया की शिक्षिका दिव्या सिंह रिपोर्ट दर्ज की गई है।