छात्राओं को अब स्कूलों में प्रतिदिन आत्मरक्षा का कराया जाएगा अभ्यास


प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा परिषद के मिडिल स्कूलों में छह से आठ तक की छात्राओं को अब स्कूलों में प्रतिदिन आत्मरक्षा का अभ्यास कराया जाएगा। इसके लिए जिले के व्यायाम शिक्षकों को पहले से ही प्रशिक्षित किया जा चुका है। छात्राओं को जूडो-कराटे का प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभी तक सप्ताह में दो दिन प्रशिक्षण के लिए निश्चित किया गया था.