शिक्षकों को नहीं होने देंगे कोई दिक्कत



एक से दूसरे जिले में तबादला पाए शिक्षको के स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जल्द स्कूल आवंटन हो जाएगा। शिक्षकों के रुके वेतन भी जल्द जारी करवाएंगे। एकल स्कूलों में तबादले से अगर दिक्कत है तो इसे दिखवाएंगे।



पदोन्नति की प्रक्रिया भी जल्द पूरी कराई जाएगी। जिले के अंदर परस्पर तबादले के आवेदन ले लिए गए हैं, लेकिन बीच सत्र तबादले से पढ़ाई प्रभावित होगी इसलिए इसे आगे छुट्टी में किया जाएगा। शिक्षकों को कोई दिक्कत नहीं होने देंगे। उन्हें पठन-पाठन के लिए बेहतर माहौल व सुविधाएं देंगे।
संदीप सिंह, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)