बरेली- अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण होकर बरेली आए शिक्षकों को लगभग दो माह का समय हो चुका है मगर अभी तक वेतन भुगतान नहीं हुआ है दूसरे जिलों से आए शिक्षको को वेतन न मिलने से कई परिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसी संबंध में आज दोपहर में स्थानांतरित आए शिक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिले और बताया कि बरेली के अलावा कई जनपदों में
वेतन आदेश जारी हो चुका और वहा के शिक्षको को वेतन भी प्राप्त हो चुका है। बीएसए सर ने शिक्षको जल्द से जल्द वेतन आदेश जारी करने का आश्वासन दिया है उन्होंने बताया कि लेखा कार्यालय से एलपीसी की जानकारी लेकर वेतन आदेश जारी कर दिया जायेगा इस दौरान उपस्थित रहने वालो में प्रमुख रूप से प्रियंका भास्कर, गीता, नेहा वर्मा, स्वाति, मीनाक्षी, निधि कीर्ति आदि रहे