समय से पहले स्कूल आएं प्रधानाध्यापक : सीएम


CM योगी ने कहा कि यदि विद्यालय नौ बजे खुलना है तो छात्र 8.45 बजे तक और शिक्षक उससे भी आधे घंटे पहले स्कूल पहुंचें। प्रधानाध्यापक का दायित्व है कि वह शिक्षकों से भी 15 मिनट पहले पहुंचें। जब यह प्रवृत्ति होगी तब आप विद्यालय के विषय में सोच पाएंगे।