बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा लापरवाह शिक्षकों पर कड़ी कार्यवाही, स्कूल न जाने वाले शिक्षकों में मचा हड़कंप




रायबरेली। प्रदेश सरकर बेसिक शिक्षा विभाग में चल रहीं तमाम योजनाओं को लेकर काफी गंभीर है. इसको लेकर लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई भी लगातार जारी है. ऐसा ही एक मामला विकास क्षेत्र बछरावां के शिक्षकों पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली ने लापरवाही बरतने पर बड़ी कार्रवाई की है. बीएसए ने तीन स्कूलों के उप्रभारी प्रधानाध्यापकों, 5 सहायक अध्यापकों 1 शिक्षामित्र व एक अनुदेशक का अनुपस्थित दिवस का वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया है। बीएसए ने सम्बधित शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों का न सिर्फ एक दिन का वेतन कटौती किया है, बल्कि स्पष्टीकरण भी तलब किया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी की इस कार्रवाई के बाद लापरवाह शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। जिला सूचना अधिकारी के कार्यालय के पत्रांक 254/ सू0वि0/ निरीक्षा / 2023- 24 द्वारा भेजे गए समाचार पत्र कलिपिग्स को संज्ञान में लेते हुए



जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली द्वारा अपने कार्यालय के पत्रांक 4811-13/2023-24 द्वारा कंपोजिट मैनाहार कटरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक वेदप्रकाश शुक्ल, रमेश कुमार वर्मा स०अ० विवेक पारस स०अ०, वंदना स०अ०, ममता पाल शिक्षा मित्र राहुल निर्मल अनुदेशक प्रा०विद्यालय रामपुरखांडेखेड़ा के प्रभारी प्रधानाध्यापक अंकित वर्मा, अजमल सहजाद स०अ०





एवम प्राoविo जियालालखेड़ा प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार, सुरभि पांडेय स० अ० का दिनांक 19/08/2023 का वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित करते हुए।



साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस कार्यवाही पर क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि विद्यालय बंद पाया जाना शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों की अनु शासनहीनता, उच्चाधिकारियों के आदेशों-निदेश की अवहेलना के साथ ही सौंपे गये कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है, जो किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं की जानी चाहिए। निर्धारित समय पर स्कूल नहीं पहुंचने या समय से पूर्व विद्यालय बंद कर देने सहित अन्य लापरवाही सामने आने पर शिक्षकों के वेतन काटने के निर्देश तो जारी हो रहे हैं, लेकिन इन पर शायद सभी जगह अमल नहीं होता । नतीजतन व्यवस्था में उस अनुपात में सुधार नहीं आ रहा, जिसकी अपेक्षा की जाती है।