वित्त विहीन शिक्षकों के मानदेय के लिए आंदोलन करेगी कांग्रेस



लखनऊ। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं प्रभारी प्रशासन दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी वित्त विहीन शिक्षकों के मानदेय को लेकर आंदोलन करेगी और शिक्षकों के हितों के लिए संघर्ष करेगी। वे रविवार को पार्टी कार्यालय में शिक्षक कांग्रेस की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि उप्र सेवा शिक्षा चयन आयोग का गठन कर भाजपा सरकार संविधान की अवहेलना कर रही है। सरकार सेवा सुरक्षा को समाप्त कर शिक्षकों की नौकरी खत्म करना चाहती है।
शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि भाजपा शिक्षकों के भविष्य को खतरे में डाल रही है। सरकार की नीतियां सिर्फ और सिर्फ निजीकरण की तरफ है। इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। इस दौरान शिक्षकों के बीच में कांग्रेस के संगठन विस्तार पर भी रणनीति बनी। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर भी बात रखी गई। बैठक का संचालन डॉ. प्रमोद कुमार ने किया। बैठक में यशपाल सिंह, डॉ मार्तंड सिंह डा. पीके पचौरी, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार सिंह समेत कई शामिल हुए