विद्याज्ञान विद्यालयों के लिए प्रवेश शुरू


लखनऊ। ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को मुफ्त आवासीय शिक्षा महैुया कराने के लिए सरकार के सहयोग से शिव नाडर फाउंडेशन से संचालित विद्याज्ञान आवासीय स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इनमें सत्र 2024-25 के लिए छह में प्रवेश के लिए प्राथमिक लिखित परीक्षा तीन दिसंबर 2023 को होगी। पात्र छात्र 30 अक्तूबर 2023 तक आवेदन कर सकेंगे।



 संयुक्त शिक्षा निदेशक गणेश कुमार ने सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को अधिक नामांकन के निर्देश दिए हैं। 31 मार्च 2024 को आवेदक की आयु न्यूनतम 10, अधिकतम 11 वर्ष होनी चाहिए।