नगर के लालता प्रसाद बालिका इंटर कालेज में डायट द्वारा जिले के शिक्षक संकुलो की त्रैमासिक बैठक में उन्हें परिषदीय विद्यालयों को निपुण बनाने जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रदेश के अन्य जिलों से पहले बुलंदशहर को निपुण बनाने की शपथ भी ग्रहण कराई गई। डायट प्राचार्य विमलेश विजयश्री ने बताया गया कि परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक उन्नयन के लिए शिक्षक संकुल कार्य कर रहे हैं।
अब निपुण भारत के तहत जिले के सभी परिषदीय स्कूलों को निपुण बनाना है। प्रदेश के अन्य जिलों से पहले यह कार्य पूरा करना है। इसके लिए सभी शिक्षक संकुल शपथ ग्रहण करें। पूरी निष्ठा के साथ मिली जिम्मेदारी का निवर्हन करें। वरिष्ठ डायट प्रवक्ता कमल सिंह ने सभी शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। कहा कि मिल-जुलकर एक साथ कार्य करें। नोडल अधिकारी व डायट प्रवक्ता ललित यादव ने बताया कि जिले में 760 शिक्षक संकुल जिम्मेदारी निभा रहे हैं। निपुण भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पांच सत्रों में शिक्षक संकुलो के साथ बैठक आयोजित की जानी है। पहले दिन दो सत्रों में 423 शिक्षक संकुल के साथ बैठक आयोजित की गई। पहला सत्र सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक आयोजित हुआ। इसमें अनूपशहर, जहांगीराबाद, शिकारपुर, स्याना, बीबी नगर के शिक्षक संकुल ने प्रतिभाग किया। दोपहर दो से शाम चार बजे तक आयोजित दूसरे सत्र में दानपुर, डिबाई, गुलावठी, लखावटी, और अरनियां के शिक्षक संकुलों ने उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक में एसआरजी सचिन, लोकेश, एआरपी मनमोहन रोहिल्ला, प्रियंका रोहिल्ला, संतोष, दिव्यांश, योगेश आदि मौजूद रहे।