परिषदीय विद्यालयों में नियुक्ति की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल

 देवरिया, 

प्रशिक्षित स्नातक बेरोजगार समिति की बैठक रविवार को विकास भवन परिसर में हुई। इस दौरान समिति द्वारा प्रशिक्षित स्नातकों की नियुक्ति के लिए हाई कोर्ट में दाखिल किए गए याचिका को पुनः सक्रिय करने के संबंध में विचार विमर्श किया गया।




बैठक को संबोधित करते हुए समिति के जिलाध्यक्ष मेवालाल यादव ने कहा कि वर्ष 1996 से प्रशिक्षित स्नातक बेरोजगार समिति द्वारा परिषदीय विद्यालयों में नियुक्ति की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल है। इसे सक्रिय करने के लिए हम सभी को भी जागरूक होने की जरूरत है। जिससे कि मुकदमें को स्टैंड किया जा सके। उन्होंने कहा कि गोरखपुर, बहराइच सहित अन्य कुछ जनपदों का भी मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। इसे लेकर संगठन के सभी सदस्य सक्रियता से जुटे हुए हैं। जनपदीय समिति सभी सदस्य भी अपने स्तर इसकी सूचना सभी साथियों तक पहुंचाएं जिससे कि कार्यवाही को आगे बढ़ाया जा सके। बैठक में पहुंचे सपा नेता हृदय नारायण जायसवाल ने भी समिति के सदस्यों को सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान मिथिलेश विश्वकर्मा, महावीर, सुंदर देव राय, नंदलाल बरनवाल, नर्वदेश्वर ओझा, यादव लाल कुशवाहा, हरेंद्र चौरसिया, राम सिंह, रामप्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।