11 September 2023

सेवा सुरक्षा के लिए शिक्षकों का आंदोलन



लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के राज्य परिषद की रविवार को नेशनल इंटर कॉलेज में आयोजित बैठक में शिक्षकों ने सेवा सुरक्षा और प्रान्तीयकरण की मांग उठाई। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने बताया कि पांच से 10 अक्टूबर तक संयुक्त शिक्षा निदेशालयों पर धरना होगा। 24 नवम्बर को प्रदेश भर के शिक्षक शिक्षा निदेशालय लखनऊ का घेराव करेंगे।

 समस्याएं हल न होने पर बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार करेंगे। सरकार माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के शोषण को बढ़ावा दे रही है।