बरेली। यूटा ने लेखा अधिकारी से सामूहिक बीमा राशि कटौती के संबंध में मुलाकात की। जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि 31 मार्च 2014 तक शिक्षकों को सामूहिक बीमा का लाभ मिलता था।
एलआईसी का 31 मार्च 2014 तक सरकार के साथ अनुबंध था। अनुबंध के बाद भी हर माह शिक्षकों की 87 रुपए सामूहिक बीमा राशि कटौती होती रही। यह पैसा वापस नहीं मिला है। जिला महामंत्री हरीश बाबू, कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार, राज पल्याल, सतेंद्र पाल सिंह, वीरेंद्र गंगवार, देवराज भारती, रमेश मौर्य इत्यादि मौजूद रहे।