हर ब्लॉक के शिक्षक आज सम्मानित होंगे



प्रयागराज। गांव-गिरांव तक शिक्षा का अलख उजियारा बिखेर रहे शिक्षकों के प्रति समाज आज अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करेगा। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में उत्कृष्ट कार्य के लिए 210 परिषदीय शिक्षकों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा जिला पंचायत सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रत्येक ब्लॉक से पांच-पांच शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। डायट में नगर क्षेत्र से नीतू सब्बरवाल, फैजिया, शालिनी गुप्ता, पूनम मणि, नम्रता यादव, वसुबन्धु सिंह, श्वेता वीर, विनय मिश्र, संध्या वर्मा व रेनू विज आदि का सम्मान होगा।