लखनऊ। सरकारी एवं एडेड माध्यमिक स्कूलों में अब अवकाश के लिए आवेदन व उसकी स्वीकृति की सारी प्रक्रिया मोबाइल ऐप पर होगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनन्द की ओर से बुधवार को आदेश जारी कर दिए गए।
शिक्षकों व कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं वे अवकाश के लिए आवेदन के लिए एंड्राइड ऐप बेस्ड सिस्टम को अपनेमोबाइल में प्ले स्टोर से अथवा मानव सम्पदा वेबसाइट लिंक https://ehrms.upsdc.gov.in/AndroidApp/mSTHAPNA.apk से इंस्टॉल करें तथा ऐप से माध्यम से ही अवकाश आवेदन करें।