फर्जी चयन पत्र पर हासिल कर ली नौकरी



बलरामपुर। बेसिक शिक्षा परिषद व माध्यमिक शिक्षा विभाग में हुई शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा से नौकरी पाने में अब तक 120 लोग चिह्नित हो चुके हैं। शिक्षक भर्ती में हुए फर्जीवाड़े की चल रही जांच में अब तक कई चौकान वाले तथ्य सामने आए हैं। इस खेल में कुछ ने बीएड की फर्जी डिग्री लगाकर टीईटी पास की तो किसी ने दूसरे के अभिलेख पर नौकरी पाई। कुछ ऐसे भी मिले जिन्होंने फर्जी चयन पत्र के आधार पर ही नौकरी हथिया ली।






इनमें से चंद्रशेखर सिंह निवासी गाजीपुर व वाराणसी के सुनील कुमार ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के फर्जी चयन पत्र के सहारे दिसंबर 2021 में बतौर शिक्षक नौकरी हासिल की थी। जांच में सामने आया कि उन्हें चयन बोर्ड से कोई नियुक्ति पत्र जारी ही नहीं हुआ था। इन दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। इस तरह जांच के दौरान अब तक बेसिक शिक्षा विभाग में 120 तो माध्यमिक विद्यालयों के 18 शिक्षकों की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा पकड़ आया है।