इकौना / कटरा । संवाददाता, शिक्षामित्र संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में सड़क पर उतर कर हुंकार भरी। बाइक रैली निकाल कर शिक्षामित्र सांसद आवास पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सांसद को सौंपा।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ श्रावस्ती के जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार शुक्ला की अगुवाई में रविवार को इकौना में शिक्षमित्रों ने अपनी मांगों के समर्थन में सापन सौंपा। शिक्षामित्रों की ओर से जगतजीत इण्टर कालेज से तिरंगे के साथ बाइक रैली निकाली गई। रैली में शामिल सैकड़ों की संख्या में शिक्षामित्र इकौना बाइपास होते हुए सांसद आवास पहुंचे। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सांसद राम शिरोमणि वर्मा को सौंपा। दिए गए मांग पत्र में नियमावली में संशोधन कर शिक्षामित्र की योग्यता पूर्ण कराकर फिर से समायोजित और नियमित करने की मांग की गई। इसके अलावा समायोजन प्रक्रिया पूर्ण होने तक 12 माह, 62 वर्ष की सेवा
सुरक्षित करते हुए सम्मानजनक वेतनमान दिए जाने, नई शिक्षा नीति में शिक्षा मित्रों को सम्मिलित कर इनका भविष्य सुरक्षित किया जाने मृतक शिक्षा मित्रों को अहेतुक सहायता प्रदान करते हुए परिवार के आश्रितों को जीवकोपार्जन प्रदान किए जाने,
टीईटी पास शिक्षामित्र को नियमों में शिथिलता देते हुए सहायक अध्यापक पद पर नियमित किए जाने, मूल विद्यालय में वापसी से वंचित शिक्षामित्र को दोबारा एक अवसर प्रदान करते हुए मूल विद्यालय में वापस किए जाने आदि की मांग की गई। जिलाध्यक्ष निर्मला शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय में पिछले 22 वर्षों से गांव के गरीब, शोषित, वंचित तथा पिछड़ों के बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं। लगभग एक से डेढ़ लाख शिक्षामित्र आज अपने बच्चों की पढ़ाई, परिवार की परवरिश, दवाई, बच्चों की शादी को लेकर चिंतित है। आज के दौर में शिक्षामित्र की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है। आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है।