28 September 2023

निपुण लक्ष्य समय पर पूरे करने का निर्देश


लखनऊ। बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्रियान्वयन तथा निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।


अपर मुख्य मुख्य सचिव ने अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरित शिक्षक, शिक्षिकाओं का वेतन व एरियर का भुगतान की नियमानुसार शीघ्र करने के भी निर्देश दिए और कहा है कि विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को दी जा रही शिक्षा को और बेहतर ढंग से प्रदान किया जाए। वह बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।