परिषदीय शिक्षक ने युवक को थाने तक दौड़ाकर चाकू मारा

 

बांदा, संवाददाता। मर्का थानाक्षेत्र में घर के बाहर खड़े युवक पर शिक्षक ने चाकू से हमला बोल दिया। युवक थाने की तरफ भागा तो शिक्षक ने दौड़ाकर चाकू से कई वार किए। शोर सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक को दबोच लिया और घायल को भर्ती कराया।



मर्का कस्बा निवासी 28 वर्षीय विनोद उर्फ गब्बर सिंह शनिवार सुबह अपने घर के बाहर खड़ा था। इस बीच गांव स्थित प्राइमरी विद्यालय का शिक्षक पंकज गुप्ता चाकू लेकर पहुंचा और विनोद पर वार कर दिया। विनोद कुछ समझ पाता तब तक उसके सीने, पेट और पीठ में चाकू से उसने हमले दिए। विनोद थाने की तरफ भागा तो शिक्षक ने वहां तक दौड़ाया और इस बीच भी कई वार किए। चीखपुकार सुनकर पुलिसकर्मी दौड़ पड़े और पंकज को पकड़ लिया और घायल विनोद को जिला अस्पताल भेजा। जहां से हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। विनोद के भाई सूरज ने केस दर्ज कराते हुए बताया कि पंकज से कोई रंजिश नहीं है। एक दिन पहले पंकज गाली-गलौज कर रहा था, इसका उलाहना उसके घरवालों से दिया था। इससे वह गुस्से में आ गया और हमला कर दिया। सीओ बबेरू राकेश सिंह के अनुसार आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर लिया गया है।