*सुप्रीम कोर्ट*
*07/09/2023*
✒️ *@Guddu singh*
*••••••••••••••••••••••••••••••••••*
*69000 शिक्षक भर्ती* से प्रभावित शिक्षामित्र साथियों आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रमुख बिंदु :-
```हमारी लड़ाई मात्र हमारे टेट सीटेट उत्तीर्ण शिक्षामित्रों के लिए है न कि किसी बी टी सी के लिए, जैसा कि आपको पता है 69000 शिक्षक भर्ती में बी एड के साथ साथ बी टी सी भी हमारे विरोध में खड़ा था```, *हमारी लड़ाई हर उस टेट उत्तीर्ण शिक्षामित्र के लिए है जो 53 वर्ष की आयु में टेट उत्तीर्ण करके 69000 शिक्षक भर्ती से बाहर का रास्ता दिखाया गया, हमारी लड़ाई हर उस टेट उत्तीर्ण शिक्षामित्र के लिए है जो आज यह सोच रहा है कि अगर कुछ सही हो जाये, तो अपने माता पिता के बुढ़ापे को सुधार सके, अपनी बच्चियों की शादी कर सके और अपने जीवन स्तर को सुधार सके।*
*"""""""""""""""""""""""""""""""""""*
*हमारी माँग*
*"""""""""""""""""""""""""""""""""""*
69000 केस हम लोग 40,45 पर सिंगल बेंच से जीते, डबल बेंच में हम लोगों पर 60,65 इस लिए लगा दी गयी सरकार के अधिवक्ता द्वारा प्रमुख रूप से कहा गया, कि *60,65 हमे इस लिए लगानी पड़ रही है क्योकि हमारे पास नम्बर ऑफ कंडिडेट पासिंग ज्यादा है ,यही श्रीमती ऐश्वर्या भाटी के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में प्रमुखता से बात रखी गयी, कि हमारे पास पासिंग नम्बर ऑफ कंडीडेट ज्यादा है और हमें बाहर का रास्ता दिखाया गया।*
```आज 11 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने 28 जून 2018 के NCTE के गजट को रद्द कर दिया , जिसके तहत जितनी भर्तियां हुई थी , आज की डेट में उसमे बी एड अनलीगल है, और उसके पास ब्रिज कोर्स न होने की दशा में वह प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने के योग्य नही है। अभी हाल ही में 28 अगस्त 2023 में बिहार राज्य के लिए एक ऑर्डर हुआ है,जिसमें बी एड को बाहर का रास्ता दिखाया गया।```
*अब जिस वजह से शिक्षामित्रों को 69000 से बाहर किया गया था जैसे ज्यादा पासिंग नम्बर ऑफ कंडिडेट, क्वालिटी ऑफ एजुकेशन आज यह सब चीजें सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर से बाहर हो रही है , तो जो सिंगल बेंच में ऑर्डर था वह लागू होना चाहिए या 40,45 होना चाहिए।* इस बारे में लिखने को बहुत है पर फिर कभी.............
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
आइए अब बात करते है
*आकाश पटेल की याचिका की*
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""'"'''''''"""
जो कि बी टी सी की है और उसका ग्राउंड 60,65 उत्तीर्ण बी टी सी का ही है क्योकि आकाश पटेल 69000 में चयनित हरदोई में नौकरी कर रहा है। इस याचिका में बी एड बाहर करने की बात तो कही गयी है, पर शिक्षामित्रों की कहीं पर कोई बात नही कही गयी है। 🫵🫵 *इस पर अगर बी एड बाहर होता है तो 60,65 पर उत्तीर्ण बी टी सी को लाभ होगा, न कि किसी शिक्षामित्र का।* आप आकाश पटेल की रिट की प्रेयर देख सकते हैं। बी टी सी या जो भी इस केस को लड़ रहा है, उससे हमें कोई मतलब नही है।
*हमारी लड़ाई 40,45 पे उत्तीर्ण शिक्षामित्रों के लिए है न कि किसी बी टी सी के लिए, क्योकि आनंद कुमार यादव जजमेंट के अनुसार सबसे ज्यादा अहित अगर 69000 में हुआ है , तो वह शिक्षामित्रों का हुआ है न कि किसी बी टी सी का🫵🫵 क्योकि शिक्षामित्रों के लिए यह लास्ट अटेम्ट था ।🫵🫵*
अंत मे यही कहूँगा 40,45 पर उत्तीर्ण शिक्षामित्र अपने हक और अधिकार के लिए तैयार रहें, भगवान की कृपा से जो रास्ता मिला है उस रास्ते पर हम चल रहे हैं, हम यही चाहते है,कि बी एड 69000 से बाहर हो और हमारे शिक्षामित्र साथी जो 69000 केस हारने के बाद खून के आंसू रोये थे उन्हें उनका हक दिला सकूँ और यह लड़ाई किसी भी हाल में कमजोर नही होगी , हमें हमारा जायज हक 69000 में चाहिए।
*69000 भर्ती में 40-45 पर उत्तीर्ण समस्त शिक्षामित्र बेसिक विभाग की स्थायी नौकरी , सहायक अध्यापक बनने के लिए अपनी कमर कस के तैयार रहें....*
गुड्डू सिंह अनुज त्रिपाठी विकास शर्मा
(सीतापुर टीम)