लखनऊ। प्रदेश के और 409 नये माध्यमिक विद्यालयों में स्किल सर्टिफिकेशन कोर्स शुरू किए जाएंगे। प्रवीण योजना के तहत संचालित यह सर्टिफिकेशन कोर्स वर्तमान में प्रदेश के 301 माध्यमिक विद्यालयों में चलाए जा रहे हैं। सरकार का इरादा कक्षा 9 से 12वीं तक में चलाए जाने वाले इस कोर्स को सभी माध्यमिक विद्यालयों में शुरू करने का है।
जिन 301 माध्यमिक विद्यालयों में यह कोर्स इस समय चलाए जा रहे हैं, उसकी वास्तविक स्थिति जानने के लिए शासन के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों से रिपोर्ट मांगी है।