देश का भविष्य संवारने वाले 400 शिक्षक सम्मानित


रायबरेली। जिलेभर में मंगलवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों स्कूल व कॉलेजों में आयोजित कार्यक्रमों में लोगों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया।



बीएसए शीवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के स्कूल-कॉलेजों में करीब 400 शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस मनाया गया। अमावां ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पडऱक में शिक्षक दिवस मनाया गया।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की ओर से कचहरी रोड स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में 100 शिक्षिकाओं का माल्यार्पण और प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित बोर्ड रायबरेली की ओर से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए फिरोज गांधी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आजेंद्र प्रताप सिंह को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान-2023 से सम्मानित किया। प्राथमिक विद्यालय रुकनपुर में प्रधानाध्यापक डॉ. वासिफ कलीम, ज्ञान सागर मिश्रा की अगुवाई में शिक्षक दिवस मनाया गया।



ऊंचाहार प्रतिनिधि के मुताबिक शंभूनाथ यादव इंटरमीडिएट कॉलेज अशोक नगर चकमिलिक में बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई। एनटीपीसी के डीएवी पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, एसजेएस पब्लिक स्कूल, आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर, हरनारायण इंटर कॉलेज, जवाहर इंटर कॉलेज व सम्राट अशोक शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में बच्चों ने शिक्षकों का उपहार भेंट किया। रामरती शिक्षा सदन इॅटर कालेज बाबूगंज में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।
वित्तविहीन विद्यालय संगठन व कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से एक होटल में करीब 100 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। डीआईओएस ओमकार राणा मौजूद रहे। न्यू स्टैंडर्ड बालिका विद्या मंदिर व विबग्योर पब्लिक स्कूल शक्ति नगर में भी शिक्षकों का सम्मान किया गया।


डलमऊ प्रतिनिधि के मुताबिक आदर्श शिक्षा निकेतन में, सरेनी प्रतिनिधि के मुताबिक शहीद स्मारक सरेनी ट्रस्ट के तत्वावधान में, महराजगंज प्रतिनिधि के मुताबिक सलेथू गांव स्थित न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया।
शिवगढ़ प्रतिनिधि के मुताबिक पंडित दीनदयाल उपाध्याय माधव प्रसाद बाल विद्या मंदिर भवानीगढ़, न्यू पब्लिक एकेडमी इंटर कॉलेज भवानीगढ़, श्री शिवकुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इंटर कॉलेज शिवगढ़, श्री बनखंडी विद्यापीठ इंटर कॉलेज शिवगढ़, श्री बरखंडी महाविद्यालय शिवगढ़, जनता इंटर कॉलेज गूढ़ा समेत अन्य स्कूलों में शिक्षक दिवस मनाया गया।
बीएसएस पब्लिक स्कूल में धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। सीबीएसई नई दिल्ली के अपर सचिव एचपी मौर्य ने कहा कि शिक्षा ही हासिल करके तरक्की की जा सकती है। हरचंदपुर प्रतिनिधि के मुताबिक बीआरसी सभागार में 40 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

दुर्गा इंटरमीडिएट कॉलेज जवाहर विहार कॉलोनी, हेमकुंड पब्लिक स्कूल, सलोन प्रतिनिधि के मुताबिक निमिषा कान्वेंट स्कूल मटका में, लालगंज प्रतिनिधि के मुताबिक श्री गणेश विद्यालय इंटर कॉलेज ऐहार में शिक्षक दिवस मनाया गया। इसके अलावा कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन मेंं भी शिक्षक दिवस मनाया गया।