प्रयागराज। डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण 2023 में प्रवेश के लिए 336187 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अंतिम तिथि 31 अगस्त तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर 5.09 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 3.38 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने फीस जमा की। आवेदन पूर्ण करते हुए प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि पांच सितंबर थी।
निर्धारित तिथि तक 3,36,187 अभ्यर्थियों ने आवेदन पूर्ण किया है। आवेदकों की स्टेट रैंक 12 सितंबर को जारी होगी। अभ्यर्थियों के वर्गवार/श्रेणीवार मेरिट के क्रम में राजकीय एवं निजी संस्थानों में आवंटित सीटों के सापेक्ष चयन के लिए अभ्यर्थियों से संस्थान का विकल्प लेने एवं संस्था आवंटन के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग 15 सितंबर से छह अक्तूबर तक चलेगी। प्रवेश के बाद अभ्यर्थियों की सूचना 17 अक्तूबर तक अपलोड की जाएगी। दूसरे चरण की काउंसिलिंग और कॉलेज आवंटन 26 अक्तूबर से दस नवंबर तक होगा।