शिक्षकों ने 30 तक परस्पर तबादला प्रक्रिया पूरी करने की मांग की


लखनऊ। उप्र बीटीसी शिक्षक संघ ने शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने व बेसिक विद्यालयों में जिले के अंदर परस्पर तबादला प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी करने का मुद्दा उठाया है। संघ ने कहा है कि इन पर जल्द सकारात्मक कार्यवाही न हुई तो वे आंदोलन के लिए वाध्य होगा।




संघ के प्रांतीय दारुलशफा स्थित कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई। इसमें अनिल यादव ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों का जिले के अंदर पारस्परिक तबादला प्रक्रिया को विभाग जान-बूझकर लटका रहा है। शिक्षकों की पदोन्नति कई साल से बाधित है, इसे जल्द पूरा कराया जाए।


प्रदेश महामंत्री संदीप दत्त ने शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन बहाली व बीस लाख का सामूहिक बीमा निशुल्क सरकार की ओर से कराने की मांग उठाई। साथ ही परिषदीय विद्यालयों का समय रोजाना 5 घंटे करने की मांग उठी.