वीरगाथा प्रोजेक्ट 3.0 प्रतियोगिता की तिथि बढ़ी


लखनऊ। प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित होने वाली वीर गाथा प्रोजेक्ट 3.0 की तिथि बढ़ा दी गई है। प्रविष्टियों को 15 सितम्बर की बजाय अब 30 सितम्बर तक पोर्टल पर अपलोड किया जा सकेगा। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनन्द ने सोमवार को सभी मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, समस्त मण्डलीय उप शिक्षा निदेशक (मा.) को आदेश जारी कर दिया है।