पेंशनर 25 को पीएम के वाराणसी संसदीय कार्यालय में देंगे ज्ञापन



लखनऊ। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति प्रधानमंत्री को पेंशनरों से किया गया वायदा याद दिलाने के लिए 25 सितंबर को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सभा करेगी। इसके बाद उनके वाराणसी कार्यालय में ज्ञापन देगी।



 पीएम ने पूर्व में न्यूनतम वेतन में बढ़ोत्तरी का आश्वासन दिया था। वाराणसी में होने वाली सभा में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत और राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह रजावत शिरकत करेंगे। साथ ही प्रदेश के प्रान्तीय पदाधिकारी व ईपीएस-95 पेंशनर भी बड़ी संख्या में इसमें शामिल होंगे।


समिति के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने बताया कि सभा के बाद पेंशनर प्रधानमंत्री के वाराणसी स्थित कार्यालय में जाकर ज्ञापन देंगें, जिसमें दो साल पूर्व उनके द्वारा पेंशनरों से किया गया वायदा याद दिलाया जाएगा।




 उन्होंने कहा कि अभी तक उनके वायदे पर कार्रवाई न होने से काफी कम पेंशन में देश भर के 75 लाख पेंशनर आर्थिक बदहाली में गुजर बसर कर रहे हैं। इसलिए तत्काल न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का निर्णय करना चाहिए। सरकार की उदासीनता को देखते हुए संगठन अगले महीने देश भर में बड़े आन्दोलन की तैयारी कर रही है।