अब जिले के अंदर 20 तक होंगे शिक्षकों के स्थानांतरण


प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया 20 सितंबर तक पूरी कर ली जाएगी। स्थानांतरण शीतकालीन अवकाश के दौरान जनवरी में किया जाएगा। शासनादेश के अनुसार शिक्षकों का स्थानांतरण ग्रीष्मकालीन या शीतकालीन अवकाश के दौरान ही करना है।


शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान शुरू हुई थी। वह अब तक पूरी नहीं हो सकी है। पहले अंतर जनपदीय स्थानांतरण हुआ। उसके बाद अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू की गई। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान ( एनआइसी) से विकसिल पोर्टल पर शिक्षकों से आवेदन लिया गया। आवेदनों की जांच हुई तो 20,752 शिक्षक स्थानांतरण के लिए अर्ह पाए गए। इन शिक्षकों के जोड़े बनाने की प्रक्रिया 27 अगस्त तक पूरी कर ली गई।

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि शिक्षकों के स्थानांतरण की अन्य प्रक्रिया 20 सितंबर तक पूरी कर ली जाएगी, लेकिन कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण करने की कार्यवाही 20 जनवरी 2023 के शासनादेश के क्रम में होगी। शिक्षकों को जनवरी में शीतकालीन अवकाश के दौरान कार्यमुक्त किया जाएगा।


इसका शिक्षकों ने विरोध किया है। बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि अंतर जनपदीय स्थानांतरण कर दिया गया। वहीं अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में जानबूझकर देरी की गई। जिनका स्थानांतरण हो गया है, उनको कार्यभार ग्रहण करने के लिए चार महीने इंतजार करना पड़ेगा । हालांकि इसके लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।