छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के लिए इस बार 15 गुना आवेदन


प्रयागराज। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2024-25 के लिए हर जिले की निर्धारित सीटों की तुलना में 15 गुना आवेदन कराए जाएंगे।



मनोविज्ञानशाला की निदेशक ऊषा चन्द्रा ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा के लिए आवश्यक शर्तें पूरा करने वाले छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन कराने के निर्देश दिए हैं। पांच नवंबर को प्रदेश के सभी जिलों में प्रस्तावित परीक्षा के लिए 18 सितंबर तक आवेदन होने हैं। निदेशक ने इस बात पर चिंता जाहिर की है कि निर्धारित कोटे के सापेक्ष प्रत्येक जिले से बहुत कम आवेदन हो रहे हैं।