शिक्षकों के 145 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू




लखनऊ, एलयू में 145 शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपए और एससी-एसटी वर्ग के लिए 1200 रुपए तय किया गया है। अभ्यर्थी एलयू की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए 30 सिंतबर तक आवेदन कर सकेंगे।

विज्ञापन जारी किया एलयू में कला, विज्ञान, विधि, शिक्षाशास्त्रत्त् और एस्थेटिक्स एंड शैव फिलास्फी संकाय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। सहायक आचार्य, सह आचार्य और आचार्य पद के 145 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं।


इसमें सहायक आचार्य के 64, सह आचार्य के 51 और आचार्य के 30 पद शामिल हैं। सहायक आचार्य के 21 अनारक्षित, 19 ओबीसी, 12 एससी, 02 एसटी व 10 ईडब्ल्यूएस की पोस्ट हैं। सह आचार्य के 51 पदों में 13 अनारक्षित, 14 ओबीसी, 14 एससी, 00 एसटी व नौ ईडब्ल्यूएस के लिए हैं। वहीं आचार्य के 30 पदों में 08 अनारक्षित, 10 ओबीसी, 08 एससी और चार पद ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित किया गया है। सहायक आचार्य पद के लिए शुरुआती वेतन 57,700 रुपए, सह आचार्य की 1,31,400 रुपए और आचार्य के लिए 1,44,200 रुपए रखा गया है। एलयू की आधिकारिक वेबसाइट पर रिक्त पदों का ब्योरा मिल जाएगा।