अंतर जनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों की 13 से तैनाती,जिलावार कार्यक्रम जारी


परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के कार्यरत और अंतर जनपदीय स्थानांतरण के तहत एक से दूसरे जिले में स्थानांतरित 16614 शिक्षकों का विद्यालय आवंटन 13 सितंबर से होगा।


बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से पांच सितंबर को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र में सूचित किया गया है कि विद्यालय आवंटन एनआईसी के सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जाएगी।


13 सितंबर को नगर व ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों का विद्यालय आवंटन होगा। इसके बाद 15 सितंबर को बस्ती, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, देवीपाटन, मुरादाबाद, कानपुर, आजमगढ़ व सहारनपुर मंडल जबकि 16 सितंबर को मेरठ, आगरा, अलीगढ़, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी, मीरजापुर, लखनऊ व गोरखपुर मंडल के स्थानांतरित सहायक अध्यापकों को विद्यालय आवंटन की कार्यवाही की जाएगी। शिक्षक काफी समय से विद्यालय आवंटन की मांग कर रहे थे।