इग्नू : अब 10 तक ले सकेंगे दाखिले


इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में नए दाखिले और पुन: पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब 10 सितंबर तक प्रवेश ले सकेंगे। ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से दाखिला व पुनः पंजीकरण कर सकते हैं।




अलीगढ़ में इग्नू के प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मोहम्मद सफदरे आजम ने बताया कि इग्नू के जुलाई-2023 (प्रमाण पत्र कार्यक्रमों को छोड़कर) स्नातकोत्तर, स्नातक, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा कार्यक्रम में नए दाखिले की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2023 तक बढ़ा दी गई है। पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ 10 सितंबर 2023 तक बढ़ा दी गई है। ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से दाखिला व पुनः पंजीकरण कर सकते हैं।