10 आईएएस अफसरों के हुए तबादले, देख लिस्ट


लखनऊ, । राज्य सरकार ने शनिवार की रात 10 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें छह जिलों प्रयागराज, आगरा, मुरादाबाद, मथुरा, हमीरपुर और महोबा के जिलाधिकारी हैं।


नवनीत सिंह चहल डीएम आगरा को डीएम प्रयागराज, भानु चंद्र गोस्वामी को मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण लखनऊ से डीएम आगरा बनाया है।
मानवेंद्र सिंह अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा गौतम बुद्धनगर से डीएम मुरादाबाद, शैलेंद्र कुमार सिंह डीएम मुरादाबाद से डीएम मथुरा, राहुल पांडे विशेष सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग एवं अपर आयुक्त गन्ना से डीएम हमीरपुर, मृदुल चौधरी परियोजना प्रशासन ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकरण लखनऊ से डीएम महोबा बनाई गईं हैं। अमनदीप डुली अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा से विशेष सचिव गौतमबुद्धनगर बनाए गए हैं। संजय खत्री डीएम प्रयागराज, मनोज कुमार सिंह डीएम महोबा, डा, चंद्रभूषण डीएम हमीरपुर को हटा दिया गया है।