बीएड vs BTC और 69000 शिक्षक भर्ती : आर्डर विश्लेषण हिमांशु राणा की कलम से



WP (c) 881/2022 की प्रेयर जिसमें जून/28/2022 के नोटिफ़िकेशन और 69,000 भर्ती के विज्ञापन को रद्द करने की माँग की गई है और जैसा कि पहले बताया था कि किसी भी प्रकार से इस नोटिफ़िकेशन पर हुई नियुक्तियों को सुरक्षित नही किया है इसके बाद आता है जजमेंट का आख़िरी पैराग्राफ़ :-

Consequently, the Appeals are dismissed and the judgement dated 25.11.2021 of the Rajasthan High Court is upheld. The notification dated 28.06.2018 is hereby quashed and set aside. The Writ Petitions and all pending applications stand disposed of in light of the above order.
यानी केंद्र सरकार NCTE और समस्त BEd डिग्री धारक जो सर्वोच्च न्यायालय में अपील करने गए थे उनकी अपील डिस्मिस कर दी हैं और साथ ही राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्णय को बरक़रार रखते हुए एनसीटीई का नोटिफ़िकेशन भी रद्द कर दिया और सबसे अहम बात जो याचिका थी उन्हें इसी के अनुसार DISPOSE OFF किया है dimiss नही


कुल मिलाकर लब्बोलबाव ये है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने ग़ज़ब की फ़क़ीरी दिखाते हुए स्पष्ट तो नही किया पर हाँ खेल कर दिया है अब बाक़ी देखना होगा WP (c) 881/2022 के पैरविकार क्या करते हैं