• एक परिषदीय विद्यालय में पहुंचकर आरोपित ने किया था हंगामा
• मामला हाईलाइट होने के बाद चौकी। प्रभारी ने दर्ज कराया मुकदमा
जासं, मंगलपुर श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र के एक परिषदीय कंपोजिट विद्यालय में घुसकर गुरुवार को अश्लीलता करने के मामले में आरोपित ग्राम प्रधान के भतीजे दिलीप को पुलिस नै गिरफ्तार कर लिया। वहीं परतावल चौकी प्रभारी अनघ कुमार ने स्वयं वादी बनकर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच मैं जुटी हुई है।
गुरुवार को विद्यालय में घटना उस वक्त हुई जब बच्चे विद्यालय में पढ़ रहे थे। इसी दौरान विद्यालय में घुस कर ग्राम प्रधान का भतीजा छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करते हुए वीडियो बनाने लगा। इस मामले में प्रधानाध्यापिका ने परतावल चौकी प्रभारी को मामले को जानकारी दी। इसके बाद प्रधानाध्यापिका एक सहायक अध्यापिका और चार छात्राओं के साथ परतावल चौकी पर पहुंची। वहां तहरीर भी लिख लिया गया। लेकिन उसी दौरान प्रधानाध्यापिका के पति पुलिस चौकी। पर पहुंच गए और बाद में तहरीर वापस ले लिया गया। पीड़ित छात्राओं ने वीडियो के माध्यम से बयान भी दिया। परतावल चौकी प्रभारी अनघ कुमार की तहरीर पर श्यामदेउरवा थाने पर आरोपित दिलीप के विरुद्ध सार्वजनिक स्थल पर अश्लीलता फैलाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण में मुकदमा दर्ज है।