*उनके लिए जो शेयर बाज़ार,रियल इस्टेट या म्यूच्यूअल फण्ड से दूर हैं....*
*किसी बहकावे में न रहें, NPS कटाते हुए OPS की मांग करें।कई पुरोधा दूसरों को NPS न कटाने की सलाह देकर स्वयं NPS कटा रहे हैं।आपके मूल वेतन और DA का 10 प्रतिशत NPS कटौती होती है तो सरकार इसका 14 प्रतिशत अंशदान भी देती है। अर्थात यदि आपका 100 रुपया वेतन से कटता है तो इसका 1.4 गुना यानी 140 रुपया सरकार अंशदान देती है। यानी उसी माह में धन 240 रुपये हो गया।*
इसलिए किसी के बहकावे में न आएं और NPS कटाते हुए OPS की पुरजोर मांग करें।
नोट: NPS में आपके वेतन से हुई कटौती पर आप 80 C के डेढ़ लाख के अलावा 50 हज़ार टैक्स में और छूट का लाभ ले सकते हैं। NPS में टियर 1 कोई भी खुलवा सकता है चाहे वह OPS वाला ही क्यों न हो।
*उदाहरण- नवंबर 2015 से NPS कटवा रहे एक शिक्षक के NPS एकाउंट में आज की डेट में 11.11 लाख रुपये जमा है जबकि जो सितम्बर 2018 से NPS कटा रहे हैं ,आज की डेट में 8.34 लाख रुपये NPS एकाउंट में जमा हैं।*
_जो NPS नही कटा रहे क्या इतने वर्षों में इतनी सेविंग कर चुके हैं???🤔🤔🤔_
अभी भी समय है...
विचार करें..