FLN WORK PLAN FOR CLASS 5 AND 4 बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए एफ एल एन योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 दिनांक 08 अगस्त 2023
निपुण भारत के अंतर्गत कक्षा 4 व 5 के बच्चों के लिए FLN कार्यक्रम
*सप्ताह-5*
*दिनाँक 07 अगस्त से 12 अगस्त 2023 तक*
*पिछले 1 से 4 सप्ताह के गतिविधियों की पुनरावृत्ति (बेसिक एवं एडवांस स्तर)*
*सभी SRG, ARP, संकुल शिक्षक व शिक्षकगण* विशेष रुप से ध्यान दें, निपुण भारत के अंतर्गत कक्षा 4 व 5 के लिए FLN कार्यक्रम हेतु भाषा व गणित की निर्देशिका तैयार की गई है | जिसकी सप्ताह 1-4 की कहानियाँ, आओ खेलें, निर्देशिका की सॉफ्ट कॉपी एवं गणित का कॉन्सेप्ट नोट 2 पेजर व 5 पेजर प्रेषित किया जा चुका है | इस सप्ताह इन्हीं गतिविधियों की पुनरावृत्ति करना है। हम आपके साथ गणित में समूह निर्धारण करने के लिए अलग-अलग 4 सैम्पल भेंज रहे हैं। इस सप्ताह के अंत तक बच्चों की प्रगति का आँकलन भाषा व गणित में अवश्य करें। बच्चों में होने वाली प्रगति को समूह प्रगति चार्ट में नोट करें। पुनरावृत्ति कर रही गतिविधियों को बच्चों के साथ करते हुए फ़ोटो/वीडियो समूह में अवश्य साझा करें |
*आज्ञा से,*
*महानिदेशक,*
*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश**
🌄निपुण भारत के अंतर्गत कक्षा 4 व 5 के बच्चों के लिए FLN कार्यक्रम
🔷सप्ताह-5
FLN WORK PLAN FOR CLASS 5 AND 4
🔘दिनाँक 08 अगस्त से 14 अगस्त 2023 तक
📘पिछले 1 से 4 सप्ताह की गतिविधियों की पुनरावृत्ति (बेसिक एवं एडवांस स्तर)
बेसिक स्तर की कहानी https://youtu.be/7jADGqMXg7o
एडवांस स्तर की कहानी https://youtu.be/pYyzt42TK_E
आओ खेलें गणित गतिविधि
बातचीत https://youtu.be/qrmaJlZMfTs
इस सप्ताह के अंत तक बच्चों की प्रगति का आँकलन भाषा व गणित में अवश्य करें। बच्चों में होने वाली प्रगति को समूह प्रगति चार्ट में नोट करें