पांच फीसदी महंगाई भत्ता(DA) बढ़ाने की मांग की


लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्रा ने केंद्रीय वित्त मंत्री को एक पत्र भेजा है। उन्होंने भीषण महंगाई देखते हुए एक जुलाई से देय महंगाई भत्ते को संशोधित कर पांच फीसदी की दर से स्वीकृत करने की मांग की है। उन्होंने खेद जताया कि सब्जी, रोटी, तेल व अन्य खाद्य सामग्री, गैस, डीजल, पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं।