CTET में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़ लीजिए इन टॉपिक्स को, 20 अगस्त को होगी परीक्षा,

 
CTET 2023 Most Scoring Topics Paper 1 & 2: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा 20 अगस्त को CTET का 17th संस्करण आयोजित होगा. जिसमें शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे. अब परीक्षा के इन अंतिम दिनों में परीक्षार्थियों द्वारा अपनी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है, यदि आपकी तैयारी अभी तक पूरी नहीं हुई है तो यहाँ हम CTET परीक्षा में हर बार पूछे जाने वाले उन टॉपिक्स की जानकारी ले कर आये है जिन्हें तैयार कर आप इस परीक्षा में आसानी से सफलता हासिल कर सकते है।




क्या है CTET 2023 सिलेबस में हुए है कोई बदलाव?


सीबीएसई द्वारा दिसंबर 2022 परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी, इस बार सीटेट परीक्षा ऑफलाइन आयोजित होगी. नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीएसई ने सीटेट परीक्षा के सिलेबस में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है अब सीटेट परीक्षा में तथ्यात्मक ज्ञान की जगह प्रॉब्लम सॉल्विंग, क्रिटिकल थिंकिंग, रिजनिंग कांसेप्ट की समझ और एप्लीकेशन की नॉलेज को जांच किए जाने को लेकर सवाल पूछे जाएंगे. CTET परीक्षा का सिलेबस विस्तार से यहाँ देखें….





जाने! सीटेट परीक्षा का एग्जाम पैटर्न एक नजर में-
जैसा कि आप जानते हैं सीटेट परीक्षा में 2 पेपर लिए जाते हैं कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी को पेपर-1 जबकि कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए पेपर-2 देना होता है इन दोनों ही पेपर में 150-150 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है. नीचे सीटेट पेपर-1 तथा पेपर-2 का परीक्षा पैटर्न दिया गया है.

पेपर-1 तथा पेपर- 2 में कॉमन होते हैं ये विषय
सीटेट परीक्षा में Child Development and Pedagogy, Language-I / Language-II विषय दोनों ही प्रश्न पत्रों (पेपर-1 & पेपर-2) में कॉमन विषय होते हैं जिनका syllabus भी समान है सिर्फ पेपर-2 मे प्रश्नों का स्तर पेपर-1 की अपेक्षा थोड़ा कठिन होता है.



Child Development and Pedagogy (बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र)
Language-I (भाषा-1)

Language-II (भाषा-2)

CTET July 2023 Most Scoring Topics for PAPER 1 & PAPER -2

सीटीईटी पेपर-1 तथा पेपर-2 परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए नीचे कुछ बेहद महत्वपूर्ण टॉपिक की लिस्ट दी गई है जिनसे परीक्षा में हमेशा प्रश्न पूछे जाते हैं. 



Primary & Elementary Children
RTE Act-2009
NCF 2005
CCE
Piaget – Vygotsky – Kohlberg
Concept of Development
Inclusive Eduction
Language learning & Acuisition
Language Skills
Integrated Subjects Teaching
TLM-Teaching Learning Material
Diagonostic & Remedial Teaching
Bloom’s Taxonomy
Language & Thought
Gender
Motivation
Environmental Studie (पर्यावरण अध्ययन- EVS)
एनसीईआरटी किताब से आप इन टॉपिक्स को पढ़ सकते है साथ ही विगत परीक्षाओं में पूछे गए EVS के सवाल भी जरूर पढ़ लेवें, परीक्षा में इन टॉपिक्स से हमेशा सवाल पूछे जाते है.



Shelter
Water
Travel
Food
Things we make and do
English Pedagogy
Teaching-Learning materials
Language in a Diverse Classroom: language difficulties errors and disorders
Language Learning and acquisition
Language Skills
Hindi Pedagogy
शिक्षण सहायक सामाग्री
विविध कक्षा मे भाषा: भाषा की काठिनाईयां, त्रुटियाँ एवं विकार
भाषा अधिगम एवं अधिग्रहण
भाषायी कौशल
Maths Pedagogy
Diagnostic and Remedial teaching
Nature of Mathematics
TLMs
Evaluation through formal and informal methods