BSA ने विभागीय आदेश का पालन न करने पर प्रधानाध्यापिका को किया निलंबित


■ बिना स्वीकृति के विद्यालय परिसर एआईएमआईएम की सभा करने पर बीएसए ने की कार्रवाई


■ एफआईआर के निर्देश पर डाक से भेजी तहरीर, चिकित्सा अवकाश ले छुट्टी पर गई

बहराइच, संवाददाता। बीएसए एआर तिवारी ने विभागीय आदेश का पालन न करने और प्राथमिक विद्यालय में एआईएमआईएम की सभा के आयोजन मामले में प्रधान शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। उन्हें ब्लाक संसाधन केन्द्र जरवल से सम्बद्ध कर दिया गया है।


जरवल ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हसना में रविवार को आल इण्डिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की एक सभा का आयोजन किया गया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीएसए सन्तोष कुमार सिंह ने विद्यालय की प्रधान शिक्षिका फरजाना से जवाब तलब किया था। प्रधान शिक्षिका 28 और 29 जुलाई को अवकाश पर थीं। सोमवार 31जुलाई को जब वे विद्यालय पहुंचीं तब उन्हें इस मामले की जानकारी मिली।

एबीएसए ने प्रधान शिक्षिका को कार्यक्रम आयोजकों की जानकारी हासिल कर उनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया था।