प्राइमरी स्कूल में भरा पानी, बच्चों ने सड़क पर पढ़ाई की


मलिहाबाद। प्राथमिक विद्यालय गांधी नगर में बारिश का पानी भरने से बच्चे स्कूल में प्रवेश नहीं कर पाये। ऐसे में गुरुवार सुबह स्कूल पहुंची शिक्षिका ने सड़क पर ही बच्चों की पढ़ाई शुरू कर दी। बच्चों ने सड़क पर बिना टाट पट्टी कीचड़ में बैठकर पढ़ाई की। इस दौरान किसी ने बच्चों, शिक्षिका का वीडियो बना सड़क पर धरने की बात लिखकर वायरल कर दिया। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैै।


प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा पांच तक के बच्चे पढ़ते हैं। गुरुवार सुबह करीब आठ बजे 54 बच्चे स्कूल पहुंचे। स्कूल परिसर में जलभराव था। अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं होने पर बच्चे सड़क पर ही शिक्षक का इंतजार करने लगे। स्कूल पहुंची प्रधानाध्यापक ने पानी निकालने की कोई जतन न बनने पर स्कूल के पास स्थित चौराहे के पास सड़क पर बच्चों को बैठाकर पढ़ाई शुरू कर दी। सड़क पर ही बच्चे बैठकर पढ़ने लगे।




स्कूल में पानी भरने से सड़क पर पढ़ाया गया। धरना नहीं था। जल भराव की निकासी, इण्टरलाकिंग के लिये प्रधान से कई बार कहा जा चुका है। -अपर्णा गुप्ता, प्रधानाध्यापिका