सीटेट: साल्वर गैंग के तीन सदस्य धरे गए



गाजीपुर। 53 केंद्रों पर रविवार को दो पालियों में हुई सी-टेट की परीक्षा में पुलिस ने साल्वर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया।

एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि रविवार को सी-टेट की परीक्षा के दौरान सूचना मिली की सैदपुर के एक केंद्र पर एक साल्वर दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा है।


इसके बाद पुलिस ने परीक्षा छूटने पर नसीरपुर तिराहे से साल्वर गैंग के दो सदस्य और एक अभ्यर्थी जिसके स्थान पर साल्वर परीक्षा दे रहा था उसे गिरफ्तार किया गया है।