प्रयागराज। सीएमपी महाविद्यालय एवं विज्ञान परिषद के तत्वावधान में विज्ञान एवं तकनीकी में हाल के नवाचार विषय पर शनिवार को राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता इविवि में मीडिया स्टडीज के समन्वयक डॉ. धनंजय चोपड़ा ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे लिए दोधारी तलवार है। इसका दुरुपयोग विनाशकारी साबित होगा।
समन्वयक डॉ. संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नवाचार तकनीकी की एक विशेष उपलब्धि है। लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. केबी पांडेय ने कोरोना काल में शिक्षकों की भूमिका को सराहा। मुख्य अतिथि प्रो. वंदना सिंह ने राष्ट्रीय सेमिनार की सफलता की हार्दिक बधाई दी। प्रो. दिनेश मनी ने विज्ञान के क्षेत्र में युवाओं की बढ़ती जिम्मेदारी एवं भूमिका पर बल दिया।