निर्णय हर जिले की ज्ञान परंपरा की पहचान होगी


लखनऊ। प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए सचिवालय में बैठक हुई। इस दौरान टास्क फोर्स ने कहा, भारतीय ज्ञान परंपरा में शोध एवं शिक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए ओडीओपी के समान ओडीओटी (एक जिला एक परंपरा) के आधार पर प्रत्येक जिले की एक भारतीय ज्ञान परंपरा की पहचान कर उसमें शोध होगा।