रक्षाबंधन पर महिलाएं रोडवेज बसों में करेंगी दो दिन मुफ्त सफर



लखनऊ। प्रदेश सरकार ने इस साल भी महिलाओं को रक्षाबंधन पर रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कराने का निर्णय लिया है। परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि परिवहन निगम की सभी प्रकार की बसों में 29 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।


■ सिटी बसों में महिलाओं को यह सुविधा 30 की रात दस बजे से 31 अगस्त की रात 10 बजे तक ही मिलेगी।