अज्ञात कारणों के चलते हाई स्कूल की छात्रा ने लगाई शारदा नहर में छलांग


मानपुर, सीतापुर। थाना सदरपुर क्षेत्र के अंतर्गत महमू दाबाद बाया बिसवां मार्ग पर स्थित सरैया स्टेशन कस्बे के पास अज्ञात कारणों के चलते मुसैदाबाद शारदा सहायक नहर में पुल से हाई स्कूल की छात्रा छलांग लगा दी। मिली जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें की भगत पुर रेवाली की रहने वाली छात्रा की उम्र करीब (१८) वर्ष







ने स्कूल जाते समय सुबह लगभग ७:४० बजे नहर में लगाई छलांग और स्कूल बैग व साईकिल पुल के पास बने मंदिर के पास खडी मिली ग्रामीणों व परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई । सूचना पाते ही आनन फानन में मौके पर पहुंच कर थाना रामपुर कलां की सरैयां चौकी की पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। इस प्रकरण के बारे में जब सदरपुर थाना अध्यक्ष अजय रावत से बात की गई तो उन्होंने यह बताया कि मामला संज्ञान में आया है और हमारे ही थाना क्षेत्र में आता है। जांचकर शव मिलने के बाद विधिक कार्यवाही की जाए। खबर लिखे जाने तक अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।