लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में हाल में एक से दूसरे जिले में तबादला पाए शिक्षक कार्यभार पाने के लिए भटक रहे हैं। इसमें कई असाध्य रोग से प्रभावित शिक्षक भी शामिल हैं। बुधवार को इन्होंने कार्यभार देने के लिए बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरना दिया।
प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने बताया कि उनका ऑनलाइन तबादला किया गया। किंतु असाध्य रोग से प्रभावित, कैंसर पीड़ित, दस साल से अधिक से अलग-अलग जिलों में काम कर रहे पति-पत्नी को तबादला कर कार्यभार नहीं दिया जा रहा है।
प्रमोशन न होने की बात कहकर उन्हें मूल जिले में वापस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रमोशन विभाग करता है, अगर उसने समय से प्रक्रिया नहीं पूरी की तो इसमें शिक्षकों की क्या गलती है। वह पदावनत होने के लिए भी तैयार हैं लेकिन उन्हें जिन जिलों में तबादला मिला है, वहां ज्वॉइन कराया जाए।