तेज आंधी में विद्यालय की बाउंड्री वॉल पर गिरा पेड़, हादसा टला


तेज आंधी में विद्यालय की बाउंड्री वॉल पर गिरा पेड़, हादसा टला


तेज आंधी में विद्यालय की बाउंड्री वॉल पर गिरा पेड़, हादसा टला

बांसडीह:- कोतवाली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मिश्रवलिया के बाउंड्री वॉल पर तेज आंधी में आम का पेड़ गिर गया। बाउंड्री वाल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।



ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय पेड़ गिरा उस समय एक भी बच्चा बाहर नहीं था। सभी बच्चे कक्षा के अंदर थे। यदि बच्चे बाहर होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस संबंध में ग्राम प्रधान इरफान अहमद ने बताया कि पेड़ गिरने से किसी भी बच्चों को किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। 

बाउंड्री वाल क्षतिग्रस्त हो गई है। तत्काल पेड़ को काटकर हटाने की आवश्यकता है। ताकि क्षतिग्रस्त बाउंड्री वॉल की मरम्मत कराई जा सके।